
उत्तर प्रदेश :बागपत जिले के ब्रह्मकुमारी आश्रम में ब्रह्मकुमारी दिदी शिल्पा जिनकी उम्र 28 बरस थी का शव फांसी पर लटका मिला है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों का आरोप- ”हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दिया गया। आश्रम की अन्य महिलाएं शिल्पा को प्रताड़ित करती थीं।
उन पर जमीन बेचकर पैसे लाने का दबाव बनाती थीं” ऐसे आरोप भी किये है l पुलिस प्रशासन जांच मे जुटी है l