कोंकण बाढ प्रभावित क्षेत्र मी बॉलिवूड की ओर से सर्वप्रथम उर्मिला पहुनची…
मुंबई(कांचन जांबोटी)
बॉलिवूड की प्रसिद्ध अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ही ऐसी हस्ती है जो सबसे पहले महाराष्ट्र के कोंकण इलाके का दौरा कर वितरित की राहत सामग्री।कोंकण विभाग के महाड ,चिपलुन परिसर मे जाकर उनके उनका हाल पुछा और राहत सामग्री का वितरण किया।डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर वाचनालाय, एसटी स्टँड,और बाढ से प्रभावित गावो का दौरा किया.चिपलुन इलाके मे एक परिवार 3 दिन बाढ मे फंसे हुये शिंदे परिवार से मुलाकात की और उनकी आर्थिक मदद ऑन द स्पॉट की। और इन परिवारो को आगे भी मदद का आश्वासन दिया !!!
राष्ट्र सेवादल चिपलुन मदत केंद्र मे भी व्हिजिट कर चिपलुन मे राष्ट्र सेवा दल, मुंबई के कार्य की सराहना करते हुये आर्थिक मदद का चेक मुंबई राष्ट्र सेवा दल अध्यक्ष शरद कदम को सौंपा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, युवराज मोहितते, रत्नागिरी जिल्हा अध्यक्ष रमाकांत गुरुजी प्रकाश जी, निसार अली,विजय मोहिते और अन्य कार्यकर्ते उपस्थित थे।