
प्रतिनिधी:मिलन शाह
समाजवादी की मदद से राज्य सभा मे जाना चाहते है।
दिल्ली:पूर्व HRD मंत्री और काँग्रेस के ज्येष्ठ नेता बौर सुप्रसिद्ध सुप्रीम कोर्ट वकील कपिल सिब्बल ने काँग्रेस सदस्यत्व का16 मे को इस्तफा दिया और अपक्ष प्रत्यशी के रुप मे राज्य सभा का परचा भरकर राज्य सभा चुनाव लडने का इरादा स्पष्ट किया है। जाणकार सुत्रो के मुताबिक समाजवादि पार्टी मुखीया अखिलेश यादव का उनको समर्थन हासील है या।और समाजवादी पार्टी की मदद से राज्य सभा मे चुनकर जाना चाहते है कपील सिब्बल। फिर दिखी मौका परस्त राजनीती की मिसाल।