
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, उत्तर मुंबई के भूतपूर्व भाजप के सांसद और वरिष्ठ नेता गोपाल शेट्टी अपक्ष उम्मीदवार के रुप मे बोरिवली से भरेंगे नामांकन. बकायदा उन्होने इस संदर्भ मे विडिओ जारी कर अपना पक्ष रखा है. विडिओ मे उन्होने कहा है कि बोरिवली कि जनता कि और कार्यकर्ताओ कि मांग है कि स्थानीय उम्मीदवार पार्टी द्वारा दिया जाये मात्र वैसा न होते हुये चौथी बार बाहरी उम्मीदवार दिये जाने से बोरिवली के कार्यकर्ते और जनता मे नाराजी फैली है और इसीलिये वह बोरिवली से दिनांक 29 अकतुबर 2024 को सुबह 10 बजे अपना नामांकन भरेंगे. इस से पहले विनोद तावडेफिर सुनील राणे उसके बाद सांसद और मंत्री पियुष गोयल ये सभी बोरिवली से बाहर के है पर उन्हे साथ दिया मात्र अबकी बार आम जनता और कार्यकर्ता रस्ते पर उतरने के बाद उन्होने अपक्ष उम्मीदवारी अर्ज भरने का निर्णय जाहीर किया है.