प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित जमातुल मुसलेमीन कब्रस्तान वाली मस्जिद मे मंगलवार को मालाड पुलीस थाने के अधिकारी व कर्मचारियो के लिये रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था। आयोजक शोएब नेवरेकर और साहिल खान ने इस मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मालाड पुलीस थाने के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक धनंजय लिगाडे व उनका पुरा स्टाफ इस रोजा इफ्तार मे शामिल हुआ। मुंबई काँग्रेस के सचिव संतोष चिकणे भी इस अवसर पर मौजुद थे। वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक धनंजय लिगाडे और संतोष चिकणे को शाल और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार मस्जिद के वरीष्ठो ने किया। ऐसे अयोजनो से पुलीस और आम जनता मे विश्वास और भाई चारे का संदेश जाता है। और कानून के प्रति सामान्य लोगो की आस्था दृढ होती है।ऐसा मत आयोजक शोएब नेवरेकर और साहिल खान ने व्यक्त किया। वही धनंजय लिगाडे औरं संतोष चिकणे ने ईदुल फीतर यांनी रमझान ईद की पेशगी मुबारक बाद देते हुये सभी को शांती बनाये रखने की अपील की।

Awesome article.