
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
अंधेरी पश्चिम जुहु गली पालिका चाली का पुनर्विकास को लेकर स्थनिक आमदार अमीत साटम ने महाराष्ट्र विधानसभा सदन में इस बात का किया विश्लेषण।
अंधरी पश्चिम में जुहु गली स्थित परिसर में पालिका सफाई कर्मचारियों की वसाहत है , यह वसाहत ७० साल से अधिक पुरानी है,
महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाई गई आश्रय योजना के मुताबिक पूरे मुंबई में पालिका सफाई कर्मचारियों के वसाहत का पुनर्वसन करना है।
इस पूर्णवासन के लिए
पालिका उपायुक्त संगीता हसनाले ने जुहु और अंधेरी के सफाई कर्मचारियों को घर खाली करने का निर्देश दिया, स्थानीक लोग इस निर्देश से अ संतुष्ट होकर
स्थानिक आमदर अमीत साटम के पास गए,
स्थानिक आमदर अमीत साटम ने स विस्तर बात के लिए पालिका उपायुक्त संगीता हसनाले को पत्र लिखा, जवाब ना मिलने पर अमीत साटम ने दूसरा पात्र पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखा ।
45से अधिक निलंबित कर्मचारियों को घर खाली करने को लेकर दबाव बनाया गया
आमदार अमीत साटम ने इस विषय को विधान सभा में 16/3/2022,बुधवार को अध्यक्ष महोदय को संबोध करते कहा कि, नगर विकास खाता आश्रय योजना संदर्भ पुनर्विकास सफाई कर्मचारियों के वसाहत को लेकर
सितम्बर 2019 में आवास योजना लाई गई थी और फरवरी 2020 में इसे रोक दिया गया था, यह प्रस्ताव कोरोना काल में सभी वृत पत्र बंध थे पर पालिका ने किसी 1पेपर में जाहिरात दे कर इसका टेंडर निकाला और वह टेंडर भी केवल 1ही कंपनी सयोना कॉरपोरेशन कंपनी को दिया,
मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त बेलरूसू और आयुक्त इकब्क सिंह चहल
यह प्रस्ताव पालिका की मर्जी के ठेकेदारको दिया।
और घर खाली ना करने पर काम से निकाल देने की धमकी देते है और दबाव बनाते हैं।
यह आश्रय योजना में 1800करोड का घोटाला हुआ है और मेने इस विषय की तकरार राज्यपाल को दी है और राज्यपाल जी ने यह तकरार लोकायुक्त को दी है
अभी तक इस तकरार पर दबाव होने के कारण सुनवाई नहीं हुई है।
अध्यक्ष महोदय से निवेदन करते आमदार अमीत साटम ने कहा है की आप त्वरित इन्हें काम पर ले लीजिए महाराष्ट्र सरकार और नागर विकास खाता को निवेदन किया है।