पत्रकार निसार अली सय्यद
विशेष प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई कर जाने माने प्रसिद्ध पत्रकार निसार अली सफदर अली सय्यद को राज्यस्तरीय पत्रकार पुरस्कार घोषित।ऑल जर्नलिस्ट अँड फ्रेंड्स सर्कल राष्ट्रीय पत्रकार मित्र संगठना के केंद्रीय अध्यक्ष यासिन पटेल प्रदेशाध्यक्ष अजिंक्य गोवेकर ने घोषणा की है। यह पुरस्कार आने वाली दिनांक 15 व 16 नवंबर को अंत्री अकोला मे मान्यवरो के हाथो प्रदान किया जायेगा। निसार अली ने पत्रकारिता क्षेत्र मे व सामाजिक क्षेत्र मे कोरोना महामारी के दरम्यान अपनी जान धोके मे डालकर समाज के प्रति किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये दिया जा रहा है। इस से पहले भी निसार अली को पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र मे किये गये कार्यो के लिये सन्मानित किया गया है।