मुंबई, प्रतिनिधी(प्रकाश जैस्वार)पत्रकार दत्त जाधव को कोरोना योद्धा सन्मान .मुंबई काँग्रेसचे कार्यकारी अध्यक्ष चरणसिंग सप्रा के हाथो से प्रशस्ती पत्र देकर सन्मानित किया गया।इस अवसर पर जिल्हाध्यक्ष क्लायव्ह डायस माधवीताई राणे. की प्रमुख उपस्थिती मे प्रधान किया गया।कोरोना महामारी के कठीण समय मे पत्रकारिता के क्षेत्र मे अमूल्य योगदान केलीये दिया गया।
दत्ता जाधव ने इस सन्मान के लिये काँग्रेस और विशेष रुपसे माधवी ताई राणे का आभार व्यक्त किया।