प्रतिनिधी:मिलन शाह
पिंपरी पुणे: – फी न भरने के कारण पत्रकारिता का शिक्षण लेरहे एक विध्यार्थी को महाविद्यालय के प्राचार्य और शिक्षको ने पिटा
. विद्यार्थी सर ,हात और पैर मे गंभीर चोट लग्ने से घायल हुआ है।बुधवार दिनांक29 सितम्बर की सुबह की घटना है।
शुभम बारोथ रयत शिक्षण संस्था के महात्मा फुले महाविद्यालय पिंपरी मे मास कम्युनिकेशन (पत्रकारिता) के आखरी वर्ष मे पढ रहे है।
शुभमने देड महिने पूर्व महाविद्यालयाके प्राचार्या को फी कम करने संबंध मे निवेदन दिया था।उसमें जिक्र किया था की पिछले वर्ष से ऑनलाईन
वर्ग सुरू है ।जीस वजह से स्टुडिओ का उपयोग नही किया है।इसलीये फी कम की जाये ऐसी विनंती की थी।
इस्के बाद बुधवार को शुभम महाविद्यालय मे गयाथा।और वहा प्राचार्या की हस्ताक्षर
चाहीये था ।वहा प्राचार्य ने कार्यालय मे बंद कर उसकी पिटाई की गयी।और फिर बाहर लाकर भी पिटा गया ऐसा रिशतेदारो का कहना है।इसमे शुभम के सर,हात और पैर मे गंभीर चोटे आयी है।
इस विषय मे महाविद्यालय से संपर्क करने का प्रयास किया गया मात्र हो न सका।