
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई, 2 एप्रिल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे के हाथो मेट्रो 7 और 2A का उदघाटन होगा। 2 एप्रिल को गुडी पाडवा यांनी मराठी नववर्ष है इस सूनहरे अवसर पर दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व और दहिसर पश्चिम से अंधेरी पश्चिम के दरम्यान यह लाईन अंशत शुरु होगी।मेट्रो7 दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व के दरम्यान 33.5किलोमीटर का फासला है और 29 स्टेशन है।और दहिसर पश्चिम से अंधेरी पश्चिम तक 17रेल्वे स्टेशन है। और फसला18 किलोमीटर का है। मई 2021 को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजितपावर,महसूल मंत्री बाला साहेब थोरात की मौजुदगी मे ट्रायल रन हुआ था।
मेट्रो शुरु होने से वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे पर और लिंक रोड पर ट्रॅफिक कुछ हद तक कम। होगा। मेट्रो का किराय₹10से₹50/-है।