
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मध्यप्रदेश उज्जैन : धुलेंडी के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भाहगृह मे भसमारती के समय आग लग गई ।
इसकी चपेट में आकर पांच पुजारी झुलस गए। करीब 6 दर्शनार्थी भी आग से झुलसे हैं। इस घटना के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटा, बेटी भी मंदिर में मौजूद थे। दोनों भस्मारती दर्शन करने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों सुरक्षित हैं।
प्राथमिक सूचना के अनुसार आग उस वक्त लगी जब धुलेंडी पर्व मनाने के दौरान रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी समय पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग लगी और ऊपर लगे फ्लैक्स बॅनर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इसका जलता हुआ हिस्सा नीचे आ गिरा था l जिस्मे 5पुजारी जख्मी हुये हैं l उन्हे उपचार के लिये अस्पताल मे ले जाया गया हैं l वह खतरे से बाहर हैं l