
प्रतिनिधी :उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई: धारावी क्षेत्र मे दिनांक 24 मार्च 2025 को लगभग रात 21:45 से 22:00 बजे के दरम्यान धारावी, सायन बांद्रा लिंक रोड, साउथ चैनल पर नेचर पार्क के फुटपाथ के पास सड़क के किनारे खड़े एक मोटर ट्रक में आग लग गई और उसके अंदर रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जलते ट्रक के पास खड़े लगभग तीन से चार मोटर वाहन आग से क्षतिग्रस्त हो गए।
जिस मोटर वाहन में आग लगी थी उसके चालक की पहचान उजागर हो गई है तथा चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस करही है।
आग भीषण थी कुल 19 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
धारावी, माहिम, शाहूनगर, कुर्ला, विनोबा भावे नगर थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त सर्किल 5 अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है ऐसी जानकारी पुलिस ने दि है।