देखते ही देखते कार जमीन के भीतर चली गई

Share

न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर मे देखते ही देखते एक नई कार जमीन के भीतर चली गई, जिसे बाद में करें की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मनपा प्रशासन वहां पहुंचा और घटना के कारणों को पता किया। यह घटना रविवार की है, जहां घाटकोपर में एक सोसायटी की पार्किंग में अचानक कार जमीन के अंदर चली गई। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें  लोगों ने मुंबई महानगर पालिका पर आरोप लगाया है। मनपा की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है। वहीं मनपा ने कहा है कि इस कार दुर्घटना से मनपा का कोई लेना-देना नहीं है।  यह घटना घाटकोपर इलाके की एक निजी सोसायटी की है। बताया जा रहा है कि  सोसायटी के परिसर में एक कुआं है। कुएं के आधे हिस्से को आरसीसी ने ढक कर वहां पार्किंग बना दिया था।  सोसायटी के लोग इसी आरसीसी एरिया में अपनी गाड़ियां पार्क करते थे। 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरसीसी पर खड़ी एक कार पानी में डूब गई। इस घटना में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है।इस संबंध में मनपा के संबंधित विभाग द्वारा जल निकासी के कार्य का समन्वय किया जा रहा है। साथ ही संबंधित सोसायटी को इस स्थान की सुरक्षा के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की नोटिस दी गई है।मुंबई में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है। नतीजतन, इस सोसायटी के कुएं का जल स्तर बढ़ गया था। जिससे जमीन खोखली हो गई और आरसीसी का स्लैब धंस गई। स्लैब के धंसते ही वहां खड़ी कार नीचे कुंए में चली गई। 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *