दुर्घटना मे खोया पती कटा हाथ ; न्याय की प्रतीक्षा मे दरदर की ठोकरे खाती बेबस विधवा मिला मनसे का सात..!!!

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

14 जुलाई 2020 को श्वेता की शादी विशाल खरात से हुयी थी।शादी के महिना बाद महाराष्ट्र के जालना मे मंदिर मे माता टेकने गये थे।वहा पर उनकी जिंदगी मे आया दुखद मोड। सिमेंट मिक्सर ने उनको और पती दोनो को रौन्दा। जिस्मे उनके पती की जान गयी और उनको अपना एक हात गंवाना पडा।करीब महिना भर अस्पताल मे बेहोश रहने के बाद पता चला के उनका एक हात काटना पडा है और पती विशाल की भी इस दुर्घटना मे मृत्यू हुयी सदमा भूत बडा और असहनिय था।मगर अहिस्ता अहिस्ता इस से उभरने की कोशिश कररही है। मात्र जो व्यक्ती ऊस मिक्सर को चला रहा था वो जमानत पर छुट कर बाहर मजे कररहा है। जानकारी के मुताबिक चालक दुर्घटना के समय धाराब मे चुर था।और नशे की हालत मे यह दुर्घटना हुयी। जीसने इस 22 वर्षीय महिला की जिंदगी मे दुख का पहाड खडा कर दिया है। वही आरोपी चालक इस महिला को 1 लाख रुपय मुआवजा देकर अपना पिछा छुडाना चाहता है।ऐसे मे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के शाखा क्रमांक 189 उपाध्यक्षअनिश खंडागले पीडित श्वेता की मदद के लिये आगे आये है। और चालक से उसका पुरा हरजाना दिलाने के लिये हर संभव प्रयत्न करने का आश्वासन पीडिता श्वेता खरात को दिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *