
प्रतिनिधी :मिलन शाह
Breaking!!Breaking!!Breaking!!Breaking!!
अलिबाग :तहसीलदार मीनल दलवी को अँटी करप्शन ब्युरो ने ₹2,00,000/-रिशवत लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से तहसीलदार कार्यालय और जिल्हाधिकारी कार्यालय मे सणसणी फैल गयी. चारो ओर सन्नाटा छा गया है. कुछ दिन पहले मुंबई मे एक बी.एम.सी.इंजिनिअर को अँटी करप्शन ब्युरो ने ₹50,00,000/-रिशवत लेते हुये गिरफ्तार किया था.इन वारदातो से पता चलता है की सरकारी अधिकारी किस हद तक अपने पद का दुरुपयोग कर गैर कानूनी तरिके से धन जमा करना ही इन्की जिम्मेदारी या ड्युटी बनगयी है. सरकार ने इन अधिकारीयो पर सखत कारवाई करने की जरुरत है. इन भ्रष्टाचारियो ने भ्रष्ट तरिको से सिस्टम को खोकला किया है.