डॉन लॉरेंस बिश्नोईने ने ली बाबा सिद्दीकी हत्या कि जिम्मेदारी!

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

मुंबई,मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यदी डॉन लॉरेंस बिश्नोई का यूपी के शूटर्स के साथ कोई लिंक स्थापित होता है और मुंबई पुलिस कोई ठोस जानकारी मुहैया कराएगी तो यूपी पुलिस न्यायलय से वारंट लेकर पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई को यूपी लाकर पुच्छताछ कर सकती है।

बिश्नोई अभी गुजरात की जेल में है और इस वक्त उसका गिरोह देश का सबसे बड़ा अपराधिक गैंग बनकर उभर रहा है है। NIA की चार्जशीट के मुताबिक उसके गैंग में सात सौ शूटर्स कार्यान्वित हैं और भारत समेत छह देशों में वो गैंग ऑपरेट कर रहा है।

लगता है गुजरात की साबरमती जेल में बंद इस माफिया डॉन ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर कब्जा कर लिया है जो डॉन दाऊद इब्राहिम और दुसरे गँग कि समाप्ती या नाममात्र अस्तित्व के बाद से खाली चल रहा है इस्का फायदा उठा रहा है ऐसा लगता है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *