
प्रतिनिधि:मिलन शाह
पश्चिम बंगाल के जलपायीगुड़ीइलाके के मैनगुड़ी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी।12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण यह दुर्घटना हुई है।और 4 डिब्बे पलट गए।इस हादसे में 5 लोगो की मौत हुई है और लगभग 20 से अधिक घायल हुए है। बचाव कार्य सुरु है।