प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
मुंबई, मालाड,मालवणी की प्रख्यात समाज सेविका, मनीषा श्रीधर क्षीरसागर इनकी माँ का निधन दिनांक 26 अकतुबर को रात 9.32बजे, विरार में हुआ।मृत्यु के समय उनकी आयु 74 वर्ष थी!उनको 4 लडकिया थी ।एक लड़की का निधन कुछ साल पहले हुआ। 3 लडकिया और दामाद और उनके बच्चे ऐसा परिवार है।मनीषा श्रीधर क्षीरसागर यूथ होस्टल्स ऑफ इंडिया की मालाड शाखा की जॉइंट सेक्रेटरी है। राष्ट्र सेवा दल से भी जुडी थी। अल्केमी प्रायवेट लिमिटिड कंपनी की डायरेक्टर है।उनके दामाद प्रख्यात समाज सेवक श्रीधर क्षीरसागर अल्केमी प्रायवेट लिमिटेड के फाउंडर डायरेक्टर है। नवनिर्माण समाज विकास केंद्र,की स्थापना उन्होंने की है। राष्ट्र सेवदल से भी जुड़े हुए है।