ज्येष्ठ महिला से शर्मनाक हरकत मुंबई हुयी शर्मसार !!

Share


प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई,. 64 वर्षीय ज्येष्ठ महिला से बलात्कार की शर्मनाक घटना सामने आई है l मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के प्रायव्हेट पार्ट,चेहरे, और शरीर के दुसरे हिस्से मे गहरे जख्म पाये गये l महिला बेहोशी के आलम मे रास्ते पर मिली थी l मुंबई के ट्रॉम्बे पुलिस ठाणे क्षेत्र मेहुयी इस घटना से सभी को झनझोर के रखदिया है l पर पुलिस ने कारवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया l इस दर्दनाक घटना को अंजाम देकर आरोपी घटनास्थल से फरार हुआ था l महिला की स्थिती गंभीर है वह अस्पताल मे है और उनका इलाज हो रहा है l आरोपी उमेश गुलाब राव ढोक 38 वर्षीय पुरुष है जिसे पुलिस ने हिरास्त मे लिया है l कथित तौर पर ज्येष्ठ महिला से मारपीट और अत्याचार का आरोप है l आरोपी पर आयपीसी की धारा 376,376(2)(N) v विभिन्न धाराओ के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है l ईस दरम्यान महिला नेता चित्रा वाघ महिला से मिलने पहूनचने से राजनीती भी गरमाई है l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *