
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मलाड, दि. 12 नवंबर को रात करीब 9 बजे मालवणी के जनकल्याण नगर स्थित मरीना एन्क्लेव बिल्डिंग के एक फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट नंबर 2401 में जलता हुआ रॉकेट बम गिरने से आग लगी थी । आई विंग की दूसरी मंजिल के फ्लॅट क्रमांक 2401मे लगी थी आग आई विंग की दूसरी मंजिल। कोई घायल नहीं हुआ लेकिन वित्तीय नुकसान हुआ। स्थानीय निवासियों ने पहल की और आग पर काबू पा लिया और बड़े नुकसान को टाल दिया। हालांकि, आग के कारण एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही और अजू बाजू इलाके के नागरिक यहां इकट्ठा हो गए और तमाशबीनों की बडी भीड़ जमा हो गई थी । अग्निशमन दल और पुलिस भी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहूँच गये थे l और आगे की जाँच शुरु है l
