न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। घर-परिवार से अलग एक ऐसी जगह जहां उपचार के दौरान कोई मित्र, रिश्तेदार हिम्मत और सांत्वना देने भी नहीं आ सकता। बस दिन भर डाक्टर और अपने जैसे कुछ मरीजों के अलावा खुद से बातचीत करनी पड़ती हो, वहीं अचानक साउंड से गाने की आवाज आने लगे और देखते ही देखते डाक्टर, मरीज के साथ कुछ अनजान चेहरों के पैर थिरकने लगे तो समझ लो बीमारी बगैर दवा के आधी खत्म।


इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए जयकांत शुक्ला ने अपने खास कलाकार मित्र रोहित गौर उर्फ मनमोहन तिवारी (धारावाहिक ‘ भाभीजी घर हैं’ के फेम) के साथ मिलकर कोविड वार्ड में डांस कार्यक्रम का आयोजन किया। सैकड़ो कोरोना मरीजों के बीच जाकर उनका मनोरंजन करना कोई छोटा कार्य नहीं था, वह भी ऐसे माहौल में जब मरीज के पास उनका खुद का परिवार और रिश्तेदार जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हों।
जयकांत शुक्ला ने रोहित गौर के सहयोग से कोरियोग्राफर अविनाश पायल को साथ लिया। इस काम मे रोहित की पत्नी रेखा गौर, कांग्रेस सेवादल के दिंडोशी अध्यक्ष सुनील शुक्ला, स्लम सेल के अध्यक्ष पंकज राय, सामाजिक कार्यकर्ता हितेश पटेल व प्रवीण चौहान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही कोविड सेंटर के तमाम वरिष्ठ डाक्टर, इंचार्ज व अन्य कर्मियों ने भरपूर सहयोग दिया।
जयकांत शुक्ला बताते हैं जिस समय साउंड से संगीत की आवाज निकली उस समय ऐसे मरीज भी अपने आप को डांस करने से नहीं रोक सके जो कई दिनों से असहाय बिस्तर पर पड़े थे। डाक्टरों के साथ हमारी पूरी टीम पीपी किट पहने हुए थे। डाक्टरों की निगरानी में कोविड गाईडलाइन के हर नियमों का पालन करते हुए इस अनोखे कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
वह बताते हैं उसके पीछे सिर्फ हमारा एक ही मकसद था कि कुछ पल के लिए मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाया जाय, साथ ही उन स्वास्थ्य कर्मियों का भी मन बहलाया जा सके जो पिछले एक साल से दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हैं।
