पूर्व मंत्री और काँग्रेस के बडे नेता आ सकते है जांच के घेरे मे..

विशेष प्रतिनिधी
हो सकती CBI से जांच और लग सकती है ED
मुंबई, राजीव गांधी फॉउंडेशन के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार ने कारवाई सुरु की है और RGF का फॉरेन काँट्रीब्युशन रिसिविंग अकाउंट(FCRA ) बंद किया गया है.RGF को मिली विदेशी निधी मे भ्रष्टाचार हुआ है ऐसा आरोप है. इस कारवाई के बाद अब RGF को विदेशी देशो से दान नही मिल सकता या नही स्वीकार सकते.पिछले कुछ बर्सो से RGF को मिली विदेशी निधी मे भ्रष्टाचार हुआ है ऐसे आरोप के अंतर्गत कारवाई हुई है.अब तक के सभी व्यवहारो की जाँच हो सकती है. RGF को पडोसी देश चीन से 90लाख मिलने की खबर है. इसी बिना पर केंद्रीय गृह विभाग ने इस की जांच की है. राजीव गांधी फॉउंडेशन की स्थापना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, माजी केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, प्रियांका गांधी रॉबर्ट वाड्रा और काँग्रेस नेता और राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी RGF के विश्वस्त है. RGF की स्थापना 1991मे की गयी थी. शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्वप्न को पुरा करना इस का उद्देशय है और संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान, महिला बाल विकास आधी विषयो पर संस्था संशोधन का कार्य कररही है.