प्रतिनिधी :मिलन शहा
कोलकाता बलात्कार और मर्डर कांड मे पीडिता डॉक्टर के शव के पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट से पीडिता के सात बलात्कार कि पुष्टी हुयी है और पीडिता के हाथ, कँधे और घुटने पर चोट के निशाण पाये गये है. महिला डॉक्टर के आंखो पर खून के धब्बे होने कि भी खबर है. पोस्ट मोर्टम रिपोर्य के अनुसार मृतक के शरीर पर 14 से अधीक चोट के निशाण है.और सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक शरीर के किसी भी हिस्से से कोई फ्रॅक्चर नही मिले है.