
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
भारत के 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालाड पश्चिम स्थित काचपाड़ा नम्ब1,मे मुंबई कांग्रेस सचिव संतोष चिकने और ब्लॉक नम्ब47,के अध्यक्ष पंकज कपूर इनके हाथों हुआ।इस अवसर पर सफल विकास वेलफेयर सोसायटी ,मुंबई अध्यक्षा अरोकय मेरी @मेरीचेट्टी ,लक्ष्मी काउंडर, रत्नम्मा, स्टेला चेट्टी, ने इस ध्वजारोहण का आयोजन किया था। इस अवसर पर बस्ती के लोग और राष्ट्र सेवादल,काचपाड़ा कार्यकर्ते, कांग्रेस कार्यकर्ते और पदाधिकारी सहभागी हुए थे।इस अवसर पर हॅंड सॅनिटायज़र और कोल्ड टी बाँटी गयी। ऐसी जानकारी मेरी चेट्टी ने दी।
