काँग्रेस और गांधी परिवार की बदनामी करना भारी पडा पायल रोहतगी को..!!

Share

पुणे मे दाखल हुआ गुन्हा..!!

पुणे(विशेष प्रीतिनिधी)बॉलीवूड अभिनेत्री पायल रोहतगी और एक अज्ञात व्यक्ती परपुणे के शिवाजी नगर पोलीस स्टेशन मे गुन्हा दाखल किया गया।गांधी परिवार और काँग्रेस की बदनामी के प्रकरण मे यह गुन्हा दाखल हुआ है।पुणे संघर काँग्रेस सचिव संगीता तिवारी की शिकायत पर एफआयआर दायर की गयी।दर असल कुछ दिन पहले भारत के प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू और काँग्रेस के बारे मे आक्षेपार्ह बयान सोशल मीडिया पर विडिओ पोस्ट कर दिया ऐसा शिकायत मे कहा गया है। और हिंदू मुस्लिम समाज मे द्वेष फैलाने के उद्देशय से यह विडिओ बनाया गया ऐसी जानकारी सहायक पोलिस निरीक्षक माने ने दि और कहा विडिओ की जाणचपडताल के बाद अज्ञात इसम और पायल रोहतगी के खिलाफ गुन्हा दायर किया है।और आगे की जांचं पोलीस कररही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *