प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी को एक बडा झटका
मुंबई, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद शिकलगर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में सातारा जिले के पुसेसावाड़ी में हुए दंगों में मुस्लिम समुदाय की दुकानें जला दी गईं, कुछ को पीटा गया और एक युवक की मौत हो गई। लेकिन राष्ट्रवादी काँग्रेस के एक भी बड़े नेता ने वहां जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना नहीं दी.इस से नाराज होकर नौशाद ने राष्ट्रवादी काँग्रेस अध्यक्ष शरद पवार को अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए पत्र लिखा है और बताया है कि कैसे पार्टी के अंदर ही अल्पसंख्यक समुदाय की उपेक्षा की जा रही है. इस संबंध में नौशाद शिकलगर ने 16 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले को पत्र भी दिया था. नौशाद शिकलगर ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लिखे पत्र मे कहा कि वह पार्टी के पद और सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि पार्टी में किसी ने अल्पसंख्यांक समाज कि परिस्थिती पर ध्यान नहीं दिया।