
प्रतिनिधी : प्रकाश जैस्वार
सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, काचपाडा की ओरसे ईद मिलन कार्यक्रम के अवसर पर शीरखुर्मा पार्टी का आनंद उपस्थित मेहमान और साथीयो ने लिया.
इस अवसर पर हल्ला बोल फिल्म के प्रोड्युसर, डायरेक्टर महेश बनसोडे इन्होने फिल्म सेन्सर बोर्ड को अब बंद किया जाना चाहिये क्योंकी सेन्सर बोर्ड के माध्यम से बहुजन समाज की फिल्मे प्रदर्शीत होने के पूर्व ही सेन्सरशिप के माध्यम से बहुजनो के विषय आम जनता के सामने आने से रोखा जाता है. हल्ला बोल इस फिल्म को भी इसीतरह सेन्सरशिप के माध्यम से रोखने की कोशिश जारी है इसीलिये अब समय आगया है की सेन्सर बोर्ड को बंद किया जाना चाहिये.
इस समय महेश बनसोडे, स्टॅनली फर्नांडिस, नुरी शेख, रवी भिलाने, संजय शिंदे, ,रेखा कोटक, फेरोझ अन्सारी,वीणा धर्माधिकारी, मेरी चेट्टी, मिलन शहा, संगीता आपटे, मेरिअम्मा, कृष्णा वाघमारे, किरण सोलंकी,गोपाल महापणकर, हरीनाथ यादव,मनोज परमार, लता संखे, निलम शिंदे, स्वामी प्रताप,वैशाली महाडिक, निसार अली.व कार्यकर्ता और मान्यवर सहभागी हुये.
