इफ्तार मिलन बना धार्मिक एकता कि बेहतरीन मिसाल!

Share

प्रतिनिधी : फिरोज अन्सारी

मुंबई,मालाड मालवणी मे इफ्तार मिलन कार्यक्रम में धार्मिक एकता की बेहतरीन मिसाल देखने को मिली.   रमज़ान का महीना चल रहा है और इस पवित्र महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय सुबह सूर्योदय के पहले से लेकर शाम को सूर्यास्त तक बड़ी संख्या में रोज़े (उपवास) रखते है।   लगभग 14 घंटे तक कुछ भी खाना या पानी नहीं खाते हैं, लेकिन सूर्यास्त के समय मगरिब की नमाज के समय अपना उपवास तोड़ते हैं।  मुस्लिम समाज में ये एक परंपरा है.  लेकिन इसकी खास बात ये है कि रोजा खोलते वक्त यानी इफ्तारी के वक्त सभी मुस्लिम भाई एक साथ बैठते हैं और खजूर फल और जूस पीकर रोजा खोलते हैं.  मालवणी में राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, काचपाड़ा और सफल विकास वेलफेअर सोसायटी ने इफ्तार मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदू, ईसाई, बौद्ध समुदायों की महिलाओं और पुरुषों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। समाज के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया गया। इस अवसर पर, रेखा कोटक अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए घर पर बने नारियल वड़े लेकर आईं, कमल डोरके फल लेकर आईं और संगीता आप्टे और वीणा धर्माधिकारी फल और लड्डू लेकर आईं।  इसके अलावा, इंग्नेशियस अल्मेडा ने पवित्र मास (प्रार्थना )कर इस इफतार मिलन मे उपस्थित हुये l अमित और विकुल घेलानी ने बहुमूल्य योगदान दिया।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शरद कदम विशेष रूप से उपस्थित थे. कृष्णा वाघमारे , शबनम शेख, समीरा सिद्दीकी, रूबीना सैयद, नूरी साबरी प्रताप स्वामी, उत्कर्ष बोरले, रेश्मा बोरले, मनोज परमार, नमिता मिश्रा, श्रीलता शिंदे, अक्षता,सुमती भोसले, वीणा धर्माधिकारी,लता संखे, शफी शेख, इम्रान खान, शामू भाई, मारी अंकल,सादान शेख, सरोज स्वामी,शारदा खडतरे, अरविंद मास्टर, रुबीना सय्यद समीरा सिद्दीकी,कुसुम उघडे, शबनम शेख, अर्चना सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा बस्ती के पचास से अधिक नागरिक भी उपस्थित थे।

समाज मे एकता और सदभावना बनी रहे और समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रगती करे इसलिये सर्वधर्म समभाव का महत्व बहुत है l इसी उद्देशय से हमारी संस्था कार्य करती है और आगे भी जारी रहेंगे l वैशाली महाडिक-सचिव -सफल विकास वेलफेअर सोसायटी.

समाज मे सभी धर्मो के लोगो मे आपसी भाई चारा बना रहे और देश मे अमन शांती बनी रहे ताकी देश शिक्षा, उद्योग और सभी स्तर पर तरक्की करे इसीलिये हम सभीधर्म के त्योहार मिलजूलकर ख़ुशी से मनाते है -निसार अली सय्यद -अध्यक्ष सफल विकास वेलफेअर सोसायटी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *