मुंबई(वैशाली महाडिक)
अंधेरी पश्चिम आमदार अमीत साटम के नेतृत्व में भारती आरोग्य निधि हॉस्पिटल में कराए गए वैक्सीन। भाजपा आमदार अमीत साटम, के/प प्रभाग समिति अध्यक्ष सुधा सिंह,
स्थानिक नगर सेविका रेणु हंसराज, रोहन राठोड़, अनीश मकाने, विठ्ठल बंदेरी, दीपक कोतेकर, दीपक शाह, भवन कामतेकर, मुकेश चौहान, मनीष सोलंकी, आदि के निगरानी मे यह कार्य सफल हुआ।
यह वैक्सीनेशन 64,65,66,67 के वार्ड के लोगो के लिए किया गया था।