
प्रतिनिधि:प्रकाश जैसवार
सफल विकास वेलफेयर सोसायटी ,राष्ट्र सेवा दल,मालवणी और साक्षर वेलफेयर सोसायटी की ओरसे काचपाड़ा क्रमांक 1,हॅंड सैनिटाइजर देकर लोगो मे कोरोना महामारी और नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में सतर्क रहने और सरकार ने जारी किये निर्बंधो का पालन करे इस संबंध में जनजागृति की गई। साथ ही आने वाले समय मे संस्था मुफ्त लसिकरण की व्यवस्था नागरिको के लिए करेंगी ऐसी जानकारी सचिव वैशाली महाडिक ने दि।
