
प्रतिनिधी :उत्कर्ष बोरले
मुंबई,सफल विकास वेलफेअर सोसायटी संस्थापक और राष्ट्र सेवा दल, मालवणी कि वरिष्ठ कार्यकर्ती वैशाली महाडिक इन्का जन्म दिन उत्साह से मनाया गया वैशाली महाडिक ने सभी को धन्यवाद देते हुये कृतज्ञाता व्यक्त कि है. सोमवार दिनांक 21 अकतुबर 2024 को वैशाली इन्का 47 व जन्म दिन NUGA BEST HOUSE कांदिवली पश्चिम मे धुमाधाम से मनाया गया. नुगा बेस्ट कि ओरसे भगवती सामनानी, हंसा बेन, शांती और श्रियंका मॅडम और उपस्थित सभी ग्राहको ने जन्मदिन कि मुबारक बाद देते हुये नाच गाकर धम्माल करते हुये आनंदि वातावरण मे वैशाली महाडिक के जन्म दिन का केक काटकर उन्हे बधाई दि. शाम को सफल विकास वेलफेयर सोसायटी के कार्यालय, सफल सेंटर मे समर्थको और सदस्यो के साथ केक काटकर उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ते रेखा कोटक, सवित्री पोद्दार, शालिनी शर्मा, सिद्धेश्वरी शर्मा,अर्पना पोद्दार,सम्राट बागुल निलम शिंदे,और उनके भाई ओंकार,भाभी अनिता और सभी साथीयो ने उन्हे जन्म दिन कि बधायी दि. वैशाली महाडिक ने सभी वरिष्ठ, सहकारी और हितचिंतको का आभार व्यक्त किया.