
प्रतिनिधी :मिलन शहा
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पॅरिस ऑलिम्पिक मे इतिहास रचते हुये असंभव को संभव कर दिखाने का कारनामा अंजाम दिया है. दुनिया कि नंबर 1 कि जपानी पहलवान जो पिछले 82 मुकाबलो मे अपराजित थी उसे भारत कि बेटी ने धूल चटाकर सेमी फायनल मे जगह बनाकर 140 करोड भारतीयो के दिलो मे एक और मेडल कि उम्मीद जगा दि है.
इस मॅच के बाद विनेश फोगाट कि सेमी फायनल कि एंट्री के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्विट कर पुरानी यादे ताजा कर दि है. उन्होने अपने ट्विट मे कहा है कि विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया मगर एक बात बताऊं,
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी
ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी
ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी
