
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :पहलवान विनेश फोगाट ने कुशती से सन्यास लेने का किया एलान. X पर ट्विट कर एलान किया. कुशती मुझ से जीत गई ऐसा भावुक संदेश देते हुये ली कुशती से विदायी. कुशती मुझ से जीत गई मै हार गई. आप सबकी हमेशा ऋणी रहुंगी माफ करदो. भारत कि सुवर्णं कन्या ने ट्विट कर लिया सन्यास.
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफ कर दो
हिम्मत टूट चुकी है, इससे ज्यादा ताकत नहीं
अलविदा कुश्ती 2001-2024.✍🏻🦁🙏🏻