विशेष प्रतिनिधी: मिलन शाह
मॅजिस्ट्रेट गगन दीप की कोर्ट क्रमांक 207 में गुंडो ने घुसकर की फायरिंग।
गुंडो ने गैंगस्टर अखिल गोगी को गोलियो से भुना , मौके पर ही हुई मौत, पुलीस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश हुये ढेर।
बदमाशों द्वारा फायरिंग में एक महिला वकील भी घायल हुयी है जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है।
वकीलों के भेस में कोर्ट में दाखिल हुए थे बदमाश, मौके पर 30 से 40 राउंड हुई फायरिंग की जानकारी सुत्रो द्वारा प्राप्त हुयी है। पुलीस आगे की कारवाई कर रही है।पंप