प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मानवाधिकार दिन के उपलक्ष मे मालाड पश्चिम काचपाडा क्रमांक 1,मे जनजागृती कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न।दि ह्युमन राईट्स फाऊंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे राष्ट्र सेवा दल, के ज्येष्ठ साथी निसार अली सय्यद और, फाऊंडेशन के मुंबई अध्यक्ष अल्पेश निवाते, सफल विकास वेलफेअर सोसायटी ,मुंबई अध्यक्षा मेरी चेट्टी, ऍडव्होकेट मरिया, मुंबई सचिव कृष्णा वाघमारे,शशी गुप्ता, कांता वर्मा, अनिता महात्रे,कुणाल पटेल, सगाई मेरी, दर्शना भुयाल और बढीसंख्या मे घरेलू कामगार महिला और स्थानिक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मानवाधिकार क्या है?मानवाधिकार और भारतीय संविधान इस विषय पर चर्चा हुयी। साथ ही उपस्थित महिलाओ को फाऊंडेशन की ओरसे मान्यवरो ने मार्गदर्शन किया और महिलाओ को सॅनिटरी पॅड का वितरण किया गया।