
प्रतिनिधी :मिलन शाह
पाकिस्तान की चुनावी राजनीती से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इम्रान खान बाहर हुये है. अगले 5बरस तक इम्रान खान चुनाव नही लढ पायेंगे.साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी चुनाव आयोग ने छिनी इम्रान खान को अयोग्य ठराया है. गलत जानकारी देणे का लगा है आरोप.इम्रान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरिके इन्साफ इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.