उद्यमी मुकेश अंबानी के घर अंटेलिया कांड और मर्डर केस मे आरोपी एन्काऊंटर स्पेसिऍलिस्ट है!!
विशेष प्रतिनिधी
निलंबीत पोलीस अधिकारी सचिन वझे ने न्यायालय मे अर्जी देकर उन्हे ईलाज के लिये मुंबई सेंट्रल के प्रायव्हेट वोकहार्डअसप्ताल मे भरती कराया जाये इस्के लिये न्यायालय जेल प्रशासन को निर्देश दे ऐसा अर्जी मे कहा गया है।फिलहाल उनका ईलाज भिवंडी के असप्ताल मे चल रहा है।