
पॅरिस पॅराऑलिम्पिक मे भारत को कपिल परमार नी ज्युडो दिलाया 25वा मॅडल
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पॅरा ज्युडो मे कपिल परमार ने कांस्या पदक जीत कार भारत कि पदक तालिका को 25 तक पहूँचाया है.5 स्वर्ण, 8रजत और 12कांस्या पदक जितकर भारत ने पदको कि सिल्वर जुबली कि है. पॅरा ज्युडो 60 किलो वर्ग मे कपिल परमार ने कांस्या पदक जिताया है. जो कि पॅरा ऑलिम्पिक के इतिहास मे किसी भी भारतीय ने पहली बार पदक जिताया है.ब्राझील के एलीएलटन को कपिल बडी आसानी से 10 -0 से मात देकर शानदार जीत हासील. कि थी. सेमी फायनल मे इराणी खिलाडी से उन्हे प्राजय का सामना करना पडा था.