
प्रतिनिधी :मिलन शहा
भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।
दिल्ली :पूर्व प्रधानमंत्री और ज्येष्ठ काँग्रेस नेता डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली के ऑल इंडिया इन्स्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायंस मे अतिआवश्यक वॉर्ड मे दाखल किया गया है. उनको किस कारण से अस्पताल मे भर्ती किया गया अभी तक उसका कारण नही पता चला मात्र .प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन कि खबर कपग्रेस के फेसबुक पेज के जरीये काँग्रेस द्वारा दि गई. है.डॉ. मनमोहन सिंह के निधन कि वरिष्ठ काँग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पुष्टी कि है.