पकडी बोट पर कारवाही करती अधिकारी
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
कारवाही से मच्छीमार समाज मे खुशी की लहेर।।
महाराष्ट्र की सीमा मे आकर बिना परवाना मच्छीमारी कररही गुजरात की नौक पर कारवाही.मत्स्य विकास अधिकारी कु.प्रियंका चंद्रकांत भोय ने काल दिनांक 16 दिसंबर को शाम 4 बजे “डहाणू” खाडी मे बीनापरवाना मच्छीमारी कररही गुजरात (दमण) की नौका पकडी. और ऊस मे पकडी हुयी मच्छी का निलामी कर मिली राशी ₹2,50,000/-के 5 गुणा किंमत का जुरमाना लागाया।