प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
चलो कान्हेरी चलो कान्हेरीका नारा देते हुये।
बुद्धिस्ट इंटरनॅशनल नेटवर्क द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2021 को कान्हेरी लेणी , बोरीवली, मुंबई में होनेवाले धम्म परिषद की जोरदार तैयारी।
चलो विरासत बचाने। ऐसे नारे लगाते हुये जोरदार तरिके से मूलनिवासी कार्यकर्ते और पदाधिकारी प्रचार और प्रसार मे जुटे।जगह जगह पर लगाये बॅनर पोस्टर।