एजाझ पटेल=PERFECT10

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी


भारतीय क्रिकेट की राजधानी मुंबई मे हुआ करिश्मा..
भारत की पहली पारी को 47.5 ओव्हर  मे 119 रन मे पुरी टीम को पविलीयन मे भेजने का कारनामा किया।एजाझ पटेल की गेंदबाजी के सामने मयांक अग्रवाल के अलावाकोई भी भारतीय फलंदाज एजाझ के सामने टिक नही पाया।एजाझने इस मुकाबले मे एक ही पारी मे  10 विकेट लेकरसभी का आकर्षण बने और सात ही दुनिया मे 3रे क्रिकेटर और गोलंदाज बने जिनहोने पुरी पारी मे 10 के 10 विकेट लिये।भारत मे किसीं विदेशी ने पहली मरताबा यह कारनामा किया। और क्रिकेट के करीब 144 साल के इतिहास मे 10 विकेट एक पारी मे लेने वाले वह तिसरे खिलाडी बने।
1996 मे अपने माँ बाप के साथ न्यूझीलंड मे रहने गये और वहा के ही होगये। इंग्लंड के  जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद तिसरे गोलंदाज बने ।
1956 मे इंग्लंड के जिम लेकर ने 51.2 ओव्हर मे  53 रन देकर 10 विकेटलिये थे। उसके बाद भारत के फिरकी गोलंदाज अनिल कुंबले ने यह कारनामा 1999मे दिल्ली मे पाकिस्तान के खिलाफ कर दिखाया और 26.3ओव्हर मे 74 रन देकर 10 विकेट चटकाये थे। उसके बाद यह कारनामा एजाझ पटेलने मोहम्मद सिराज कोआऊट कर किया।उनका यह 11वा टेस्ट मुकाबला है। इस से पहले न्यूझीलंडके लियेरिचर्ड हॅडली ने एकपारी मे 9 विकेट लेकर 52 रन दिये थे। वह अब से पहले न्यूझीलंड की ओरसे सर्वोत्तम  गेंदबाजी थी। दसवा विकेट लेने के बाद भारतीय संघ ने पटेल का  खडे होकर  अभिवादन किया।उमपायर ने पटेल के सन्मान मे उन्हे गेंद दि।अपनी जन्म भूमी मे ऐसा अदभुत कारनामा मेरी झिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल और मेरा भाग्य है ऐसी8 प्रतिक्रिया एजाझ ने दि।
पहला विकेट  एजाझने शुभम गिल का झटका फिर दुसरी विकेट 29 वी ओव्हर मे एजाझने पुजारा की तिनो विकटे बिखेरी।तिसरी विकेट :  29 वि ओव्हर की आखरी गेंद पर कप्तान  विराट कोहलीको एलबीडब्लू किया।चौथा विकेट  श्रेयस अय्यरचा कॅच हुये।पांचवी विकेट और छठी विकेट लगतार दो गेंदो पर  साहा  और अश्विन को  आऊट किया।सातवा विकेट मयंक अग्रवाल को आऊट किया।मयंक कॅच आऊट हुये। फिर आठ विकेट अक्षर पटेल एलबीडब्लू हुये।   नववा विकेट जयंत यादव  और आखरी दसवा एतिहासिक विकेट मोहम्मद सिराज को आऊट कर हासील किये दस विकेट।और एक ही पल मे बने विश्व हिरो।

एजाज पटेल का क्लब 10 मे स्वागत है। और टेस्ट क्रिकेट मे पहले और दुसरे दिन ऐसा कारनामा करना इस  विशेष  कारनामे से लोगो की अपेक्षाये भी बढेंगी ऐसी प्रतिक्रिया अनिल कुंबले, पूर्व भारतीय गोलंदाज ने मध्यामो को दि है।
साथ ही सारे क्रिकेट जगत से  उनके इस चमत्कार पर इंग्लंड, भारत,पाकिस्तान, सहित कई देशो के खिलाडियो ने प्रतिक्रिया दि है जिस्मे सायमन डूल, न्यूझीलंडचे पूर्व  गोलंदाज,रवि शास्त्री, माजी  गोलंदाज और कप्तान,हरभजन सिंग, भारतीय गोलंदाजकपिल देव, मोहंमदअझहर उद्दीन , विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सह अनेककोने उनकी प्रशंसा करते हुये आनंद व्यक्त किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *