प्रतिनिधि:मिलन शाह

मशहूर कलाकार और मॉडल देवेश वर्मा जिन्होने चंद्रगुप्त मौर्य,साम दाम दंड भेद,जैसे शो और कई विज्ञापन में अभिनय किया है।इसके अलावा शार्ट फ़िल्म और वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके है।स्टार भारत के मशहूर शो राधाकृष्ण में अपने अभिनय का जलवा बिखर चुके है।मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंधेंगे राजस्थान के गंगानगर में शादी करेंगे जो उनका पैतृक गांव भी है।सात साल चली उनकी प्रेम कहानी। बॉलीवुड कलाकार देवेश शर्मा और ब्यूटिशियन फाल्गुनी भाटिया दोनों ही अपने अपने व्यवसाय में अपना मकाम पा चुके है।